अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अमेरिका ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की क्रिकेट टीम को बेहतर और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर पुबुदु दसानाएके को बतौर कोच नियुक्त किया है। ICC की क्षेत्रीय समिति ने दसानाएके के साथ साथ एरिक पार्थेन को भी नया प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया है। आईसीसी की ये पहल अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की तरफ़ बढ़ाया गया क़दम है। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर पुबुदु ने इस नई ज़िम्मेदारी का स्वागत करते हुए आईसीसी का शुक्रिया अदा किया। ‘’मैं इस ज़िम्मेदारी से बेहद ख़ुश हूं, और वह भी तब जब ये समय अमेरिका में क्रिकेट के लिहाज़ से बेहतरीन है। मुझे भरोसा है कि इस देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस ज़रूरत है कि हर तरफ़ से मदद मिले और सभी साथ मिलकर अमेरिका को एक अच्छी क्रिकेट टीम बनाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में USA भी क्रिकेट के नख़्शे पर एक शानदार टीम बनेगा। फ़िलहाल मेरा पहला लक्ष्य है अगले महीने होने वाले WCL डिवीज़न-4 के लिए एक ऐसी टीम तैयार करना जो क़ामयाब रहे।“ :पुबुदु दसानाएके दसानाएके ने श्रीलंका के लिए 1993 से 1994 तक 11 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले थे। इसके बाद श्रीलंकाई विकेटकीपर ने 2001 में कनाडा का रुख किया, जहां 2005 और 2006 में उन्होंने कनाडा की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे। पुबुदु दसानाएके ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भी कनाडा की कप्तानी की थी, और फिर 2007 से 2011 के बीच वह कनाडा के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं। दसानाएके, 2011 से 2015 के बीच नेपाल के भी क्रिकेट कोच रह चुके हैं। उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से अक्तूबर 2015 में नेपाल के कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने 2004 में वनडे क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भी क्वालीफ़ाई किया था। हालांकि इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में अमेरिका को अपने सभी मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, पर क्रिकेट इतिहास में अमेरिका के लिए ये एक उपलब्धि से कम नहीं थी।