श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और अरविंद डी सिल्वा ने अपने ऊपर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों से इन्कार किया है। श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व चीफ थिलंगा सुमथिपाला ने दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बुकी से पैसे लेकर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए थे लेकिन दोनों ने इससे इन्कार किया है। अरविंद डी सिल्वा की मौजूदगी में कोलंबो में पत्रकारों से बातचीत में रणतुंगा ने कहा कि हमने कभी किसी से भी पैसे लेकर मैच फिक्स नहीं किए। वहीं अरविंद डी सिल्वा ने कहा कि अगर मैंने मैच फिक्सिंग की थी तो फिर उन्होंने मुझे अपनी क्रिकेट समिति में क्यों शामिल किया। गौरतलब है श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व चीफ थिलंगा सुमथिपाला ने आरोप लगाए थे कि अर्जुन रणतुंगा और अरविंद डी सिल्वा ने साल 1994 में एक भारतीय बुकी से पैसे लेकर मैच फिक्स किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि डी सिल्वा ने 1994 में लखनऊ में हुए टेस्ट मैच में हारने के लिए पैसे लिए थे। उस मैच में श्रीलंका की टीम एक पारी और 119 रन से हार गई थी। रणतुंगा ने कहा कि अगर हमें पैसे लेने ही होते तो हम 15, 000 डॉलर क्यों लेते 1996 के विश्व कप में 15 मिलियन डॉलर लेकर मैच हारते। लेकिन हम अपने देश के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ खेलते थे। डिसिल्वा ने कहा कि वह इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेते। आपको बता दें ये मामला काफी पुराना है और 2001 में दोनों खिलाड़ियों को क्लीन चिट भी मिल गई थी। थिलंगा सुमथिपाला उसी घटना का जिक्र कर रहे थे। रणतुंगा और डिसिल्वा लंबे समय तक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे जिसमें 1996 का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप भी शामिल था जहां रणतुंगा की अगुवाई में श्रीलंका ने पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। उसके बाद से श्रीलंका कभी भी विश्व कप नहीं जीत पाई। 2011 में वो फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा था।