ICC World Cup 2019: ख़िताब जीतने के 4 प्रबल दावेदार

# 1 इंग्लैंड

पिछले विश्व कप के बेहद ख़राब प्रदर्शन के बाद, इंग्लैंड ने क्रिकेट के आक्रामक ब्रांड को खेलकर एक बड़ा बदलाव किया है। वर्तमान में इंग्लैंड की वनडे टीम टेस्ट टीम से बहुत अलग है। इंग्लैंड की टीम ने सभी पक्षों पर काम किया है और वो एक बहुत ही मजबूत टीम है और पिछले तीन वर्षों से शानदार ढंग से खेलते आ रहे है। निस्संदेह, वे ऐसी टीम हैं जिन्हें हराना आसान नही है और इसके चलते वो इस बार खिताब को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय टीम को तेज़ शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं, तो वही इस टीम के पास एक विनाशकारी मध्यक्रम है, जहाँ एलेक्स हेल्स, जो रूट और इयोन मोर्गन ज़िम्मेदारी के साथ खड़े रहते हैं। जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मोइन अली फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग में, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, डेविड विली और मार्क वुड 4 संभावित तेज गेंदबाज़ हैं जबकि आदिल राशिद और मोइन अली इस टीम में स्पिनर होंगे। घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड की ताकत को ध्यान में रखते हुए और यह ध्यान रखते हुए कि पिछले दो विश्व कप विजेता मेजबान टीमें रही हैं, इंग्लैंड वर्तमान में विश्व कप जीतने के संभावितों में सबसे आगे दिख रहे हैं। लेखक: प्रथमेश पाटिल अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now