वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की रनों के मामले में 4 सबसे बड़ी जीत

Sehwag And Sachin

#3 भारत बनाम नामीबिया- 2003

India vs Namibia 2003

तीसरे नंबर पर है 2003 के विश्वकप में नामीबिया के खिलाफ खेला गया मैच। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान सौरव गांगुली ने भी 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 311 रन पहुंचा दिया।

यही नहीं इस मैच में भी सौरव गांगुली ने सचिन के साथ मिलकर 244 रनों की साझेदारी की थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया जैसी कमजोर टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 42.3 ओवर में ही 130 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया और भारत ने इस मैच में 181 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 4 विकेट हासिल किए थे। जबकि सचिन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता