#2 भारत बनाम श्रीलंका- 2003
2003 के विश्वकप के दौरान ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से श्रीलंका को अपना जलवा दिखाया। टूर्नामेंट के चौथे मैच में जोहानसबर्ग में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से नर्वस 90 के शिकार हुए थे। उन्होंने इस मैच में 97 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था।
हालांकि भारतीय टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका ने घुटने टेक दिए। श्रीलंकाई टीम मात्र 109 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। भारत की ओर से आशीष नेहरा, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान जैसे स्टार गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को 183 रनों के विशाल अंतर से जीत दिलाई।