कई अंडर-19 खिलाड़ी उच्चतम स्तर पर टीम इंडिया के लिए सफल खिलाड़ी साबित हुए हैं। युवा क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन के बाद युवराज सिंह, विराट कोहली और हाल ही में ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ भारत के लिए शुरुआत करने में कामयाब हो सके थे।
रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में भी हाल के सालों में प्रदर्शन का स्तर काफी बढ़ गया है। घरेलू टूर्नामेंट लगातार अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए कुशल क्रिकेटरों को उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में टीम इंडिया के लिए जगह बना सकते हैं...
#4 कृष्णप्पा गौतम
कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम घरेलू मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कृष्णप्पा गौतम एक बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कृष्णप्पा गौतम खेल चुके हैं। घरेलू स्तर पर कृष्णप्पा गौतम 24 मैच खेल चुके हैं और 85 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।
रणजी सीजन 2017-18 में कृष्णप्पा गौतम ने 8 मैचों में 34 विकेट हासिल किए थे और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे। ऐसे में कृष्णप्पा गौतम भारत के लिए जल्द खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।