#3 रजनीश गुरबानी
विदर्भ के रजनीश गुरबानी ने साल 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। पिछले साल रणजी टूर्नामेंट में रजनीश गुरबानी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे थे। आमतौर पर रजनीश गुरबानी 130-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदों को स्विंग कराने की क्षमता से अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी परेशान हो जाता है।
ऐसे में उनकी स्विंग गेंदबाजी का फायदा आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम को भी देखने को मिल सकता है। वहीं उन्होंने 2017-18 रणजी सीजन में 6 मैचों में 39 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 5 फाइव विकेट हॉल शामिल थे।
Published 12 Oct 2018, 19:29 IST