भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इन 4 खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जाना चाहिए

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ही बल्लेबाज इस सीरीज में भारत को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। वहीं अब इस साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में आइए जानते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनको भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जाना चाहिए।

#4. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सीमित ओवरों में शानदार खेल दिखाते आए हैं। सीमित ओवरों में रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह बनाए हुए हैं लेकिन जब भी टेस्ट की बात आती है तो रोहित का नाम दरकिनार कर दिया जाता है। लेकिन अब रोहित शर्मा को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा ने 85 प्रथम श्रेणी मैचों में 54.71 की शानदार औसत के साथ 6456 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम इन मैचों में 20 शतकीय पारियां भी दर्ज है। एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर खेलते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन टेस्ट मैच में वो तीसरे क्रम तक ही खेल पाए हैं। उन्हें टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आने का मौका फिलहाल नहीं मिला है। वनडे में तीन दोहरे शतक और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक तिहरा शतक होने के नाते उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जाना चाहिए।

#3 संजय रामास्वामी

The 23-Year-old had a dream 2017/18 Ranji Season

विदर्भ से 23 साल के संजय रामास्वामी का पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन में संजय तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके साथ ही विदर्भ को पहला रणजी खिताब जिताने में भी संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संजय ने 9 मैचों में 14 पारियां खेलते हुए 775 रन स्कोर किए थे। इसके साथ ही 64.58 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए संजय ने तीन शतक भी लगाए। ऐसे में भारत के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजय को भी आजमाकर देखा जाना चाहिए।

#2 पृथ्वी शॉ

England Lions v India A - Day Two

पृथ्वी शॉ अपने शानदार खेल के कारण चयनकर्ताओं की नजरों में आ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मुकाबले में शॉ का चयन दर्शाता है कि चयनकर्ता टीम इंडिया में नए चेहरे की पैरवी कर रहे हैं। इसके साथ ही शॉ एक सलामी बल्लेबाज की हैसियत रखते हैं। वहीं शॉ ने पिछले सीजन ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी और अब तक 13 मुकाबलो में ही 60.78 की स्ट्राइक रेट से 1398 रन बना चुके हैं। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप में शॉ की बल्लेबाजी से इस बात का अंदाजा भी लग चुका है कि शॉ अलग परिस्थियों में भी स्कोर करने के काबिल हैं। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शॉ को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है।

#1 मयंक अग्रवाल

England Lions v India A - Tri-Series International

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा है। इस सीजन में मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों में खेलते हुए 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे। उन्होंने 5 बेहतरीन शतक भी लगाए थे, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 304 रन का रहा। ऐसे में मयंक अग्रवाल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में आजमाए जा सकते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications