#3 संजय रामास्वामी
विदर्भ से 23 साल के संजय रामास्वामी का पिछला रणजी सीजन काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन में संजय तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके साथ ही विदर्भ को पहला रणजी खिताब जिताने में भी संजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संजय ने 9 मैचों में 14 पारियां खेलते हुए 775 रन स्कोर किए थे। इसके साथ ही 64.58 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए संजय ने तीन शतक भी लगाए। ऐसे में भारत के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजय को भी आजमाकर देखा जाना चाहिए।
Edited by सावन गुप्ता