#2 पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ अपने शानदार खेल के कारण चयनकर्ताओं की नजरों में आ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मुकाबले में शॉ का चयन दर्शाता है कि चयनकर्ता टीम इंडिया में नए चेहरे की पैरवी कर रहे हैं। इसके साथ ही शॉ एक सलामी बल्लेबाज की हैसियत रखते हैं। वहीं शॉ ने पिछले सीजन ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी और अब तक 13 मुकाबलो में ही 60.78 की स्ट्राइक रेट से 1398 रन बना चुके हैं। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप में शॉ की बल्लेबाजी से इस बात का अंदाजा भी लग चुका है कि शॉ अलग परिस्थियों में भी स्कोर करने के काबिल हैं। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शॉ को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है।
Edited by सावन गुप्ता