2017 में आए 4 ऐसे मौक़े जब क्रिकेट मैच असामान्य परिस्थितियों के चलते रोकने पड़े

FEATURE

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे अवसर भी सामने आए हैं जब क्रिकेट का खेल रोका गया है या असामान्य परिस्थितियों ने खिलाड़ियों को बीच में ही मैदान छोड़ने के लिए मजबूर किया है। पिछले कुछ दशकों में क्रिकेट मैच को बारिश, खराब रोशनी और तूफान जैसी कई तरह की परेशानियों के चलते रोका गया है। हालांकि, 2017 में देखा गया है कि कई विचित्र कारणों के चलते क्रिकेट मैचों में बाधा भी आयी है। आइये एक नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ विचित्र कारणों पर: # 4 मधुमक्खियों का हमला 4 फरवरी, 2017 को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा एकदिवसीय मैच, मैदान पर मधुमक्खियों के झुंड का हमला होने के कारण एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। श्रीलंका के बल्लेबाजों, दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षकों और अंपायरों को हमले से बचने के लिये नीचे मैदान पर ही लेटना पड़ा। मैदान के कर्मचारियों ने पिच से मधुमक्खियों को हटाने के लिए कई तरीके अपनाये जिनमें दो अग्निशामकों का प्रयोग भी था। अंत में, एक छत्ते का निर्माण किया गया, और सुनिश्चित किया गया कि मधुमक्खियों को पकड़ कर हटाया जा सके और लगभग 65 मिनट के बाद खेल फिर से शुरू हो पाया। # 3 दिल्ली स्मॉग f28f7-1512284193-800

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में फिरोज शाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को स्मॉग के कारण दूसरे दिन लगभग 15 मिनट रोकना पड़ा था। प्रदूषण का सामना करने के लिए दूसरे दिन दोपहर को लंच के बाद श्रीलंका के क्रिकेटरों ने अपने कप्तान दिनेश चांडीमल सहित मैदान पर मास्क लगाकर उतरे। श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू गमागे गेंदबाजी करते समय मैदान पर खासने लगे और फिर श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने मैदानी अंपायरों इंग्लैंड के निजेल लाँग और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद, अंपायरों और भारतीय खिलाड़ियों के कहने पर मैच फिर से शुरू हुआ।
# 2 ट्रैफ़िक DGZfIPsWAAAIctl

ट्रैफिक कई बार लोगों की उड़ानें, ट्रेनों, बसों आदि के छुटने का कारण हो सकता है, लेकिन ट्रैफिक के कारण मैच में देरी होना क्रिकेट के खेल में अगस्त 2017 तक अनसुना था। एक टी20 का मैच सॉमरसेट और ग्लूस्टरशायर के बीच 6:30 बजे से खेला जाना था। मैदान पर पहुँचने के लिये, सॉमरसेट की टीम ने दोपहर 2 बजे अपनी यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन एक दुर्घटना के कारण बस ट्रैफिक में फंस गयी,जिससे उन्हें पहुँचने में साढ़े चार घंटे की देरी हुई। इस तरह खेल अपने निर्धारित समय से 45 मिनट की देरी से ( शाम 7:15) बजे शुरू हुआ। # 1 पिच पर कार 65439-1509859864-800 3 नवंबर, 2017 को दिल्ली के पालम ग्राउंड पर रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश खेल रहे थे,तब मैच के दौरान सबसे विचित्र रुकावट आयी जब एक आदमी अपनी कार को लेकर क्रिकेट पिच पर पहुंच गया । यह माना जा रहा है कि जब घटना हुई तो उस समय सुरक्षाकर्मी अपनी जगह पर मौजूद नहीं था। जांच किए जाने के बाद पुलिस निष्कर्ष पर पहुँची कि ड्राइवर मानसिक रूप से अस्थिर था और इसलिए कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। जब यह घटना हुई तो गौतम गंभीर, इशांत शर्मा, सुरेश रैना आदि जैसे क्रिकेटर मैदान पर थे। लेखक: मीत संपत अनुवादक: राहुल पाण्डे

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now