भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में फिरोज शाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को स्मॉग के कारण दूसरे दिन लगभग 15 मिनट रोकना पड़ा था। प्रदूषण का सामना करने के लिए दूसरे दिन दोपहर को लंच के बाद श्रीलंका के क्रिकेटरों ने अपने कप्तान दिनेश चांडीमल सहित मैदान पर मास्क लगाकर उतरे।
श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू गमागे गेंदबाजी करते समय मैदान पर खासने लगे और फिर श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने मैदानी अंपायरों इंग्लैंड के निजेल लाँग और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद, अंपायरों और भारतीय खिलाड़ियों के कहने पर मैच फिर से शुरू हुआ।