ट्रैफिक कई बार लोगों की उड़ानें, ट्रेनों, बसों आदि के छुटने का कारण हो सकता है, लेकिन ट्रैफिक के कारण मैच में देरी होना क्रिकेट के खेल में अगस्त 2017 तक अनसुना था। एक टी20 का मैच सॉमरसेट और ग्लूस्टरशायर के बीच 6:30 बजे से खेला जाना था। मैदान पर पहुँचने के लिये, सॉमरसेट की टीम ने दोपहर 2 बजे अपनी यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन एक दुर्घटना के कारण बस ट्रैफिक में फंस गयी,जिससे उन्हें पहुँचने में साढ़े चार घंटे की देरी हुई। इस तरह खेल अपने निर्धारित समय से 45 मिनट की देरी से ( शाम 7:15) बजे शुरू हुआ।
Edited by Staff Editor