इंडिया 'ए' में अंतिम समय में किए गए चार बदलाव, मनीष पांडे को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया

इंडिया 'ए' टीम को एक महीने से अधिक लंबे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है और ऐसे में टीम में अंतिम समय में चार बदलाव कर दिए गए हैं जो हैरानीभरा फैसला लगा। भारत 'ए' के रवाना होने से दो दिन पहले वन-डे सीरीज के लिए कप्तान और विकेटकीपर नमन ओझा को हटाकर मनीष पांडे को कमान सौंप दी गई है। वन-डे सीरीज की शुरुआत 14 अगस्त को होगी। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत 'ए' में तीन बदलाव और किए गए हैं जहां टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। ओझा के अलावा शाहबाज नदीम, विजय शंकर और अखिल हेरवादकर को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टूर के लिए चारों खिलाड़ियों के वीजा तैयार हैं। युज्वेंद्र चाहल, मंदीप सिंह और हार्दिक पंडया को इन खिलाड़ियों की जगह शामिल किया गया है। केदार जाधव भी वन-डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और उसके बाद वह स्वदेश लौट आएंगे। ओझा को चार दिवसीय मैचों के लिए भेजा जाएगा, जिसमें एक अनाधिकृत टेस्ट गुलाबी गेंद से भी खेला जाएगा। दो दिन पहले मिली जानकारी : ओझा ओझा के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने चार बदलाव किए हैं और मैं अब चार दिवसीय मैच खेलने के लिए जाऊंगा। मुझे दो दिन पहले बता दिया गया था कि मुझे हटाने के साथ टीम में कुल चार बदलाव किए जा रहे हैं। इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 25 जून को भारत 'ए' टीम की घोषणा की गई थी। नमन ओझा की ऑस्ट्रेलिया में अच्छी यादें बसी हुई हैं। उन्होंने 2014 में चार दिवसीय मैचों में यहां एक दोहरा शतक और एक शतक जमाया था। इस दौरे की शुरुआत वन-डे से शुरू होगी जिसमे भारत अपना पहला मैच 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेलेगा। इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका 'ए' और नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड भी शामिल है। भारत ए फिर 8-11 सितंबर और 15-18 सितंबर तक ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगा। भारत 'ए' के कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के पहुंचने के चार-पांच दिन बाद पहुंचेंगे क्योंकि उनकी मां की तबियत अभी ठीक नहीं है। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत 'ए' की टीम इस प्रकार है : मनीष पांडे (कप्तान), फैज़ फज़ल, मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, केदार जाधव, हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकत, बरिंदर सरन, युज्वेंद्र चाहल, संजू सैमसन

Edited by Staff Editor