#2 जेम्स फॉक्नर (ओवल, 2013)
यह करिश्माई ऑलराउंडर कुछ समय के लिए सीमित प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया टीम का एक सितारा था। हालांकि, उसे अगस्त 2013 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में सिर्फ एक बार सफेद जर्सी पहनने का मौका मिला। मैच में उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही, फॉकनर ने मैच में 6 विकेट लिए और 104 रन की स्ट्राइक रेट के साथ दोनों पारियों में कुल मिलाकर महत्वपूर्ण 45 रन का योगदान दिया। उनके इकलौते टेस्ट और प्रभावशाली एकदिवसीय प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने कभी उन्हें तवज्जो नहीं दिया वो कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेन वॉटसन और संघर्ष करने वाले मिचेल मार्श के साथ ही बने रहे। जेम्स फॉक्नर ने 69 वनडे में और 24 टी-20 में क्रमशः 96 और 36 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व किया। मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पैट कमिन्स और मिचेल मार्श के होने से ऐसा लगता नहीं है कि फॉक्नर जल्द ही कभी सफेद जर्सी में नजर आयेगे।