#1 विनय कुमार (पर्थ, 2012)
कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2012 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अपनी इकलौती उपस्थिति दर्ज करायी थी। उन्होंने 13 ओवरों में 5.62 की महंगी इकॉनमी रेट पर 73 रन देकर मात्र 1 विकेट हासिल किया और वह विकेट माइकल हसी का था। इसके बाद विनय की टेस्ट क्रिकेट में दोबारा एंट्री नहीं हो सकी। बहुत अधिक रनों देने के लिए उनकी अक्सर आलोचना की जाती है, जिससे अन्य गेंदबाजों पर दबाव और अधिक बढ़ जाता है। विनय ने 31 एक दिवसीय और 9 टी-20 में क्रमश: 38 और 10 विकेट लिए हैं। भारत के लिए उन्हें आखिरी बार नवंबर 2013 में खेलने का मौका मिला था। भारत के टेस्ट क्रिकेट में अब तेज गेंदबाजों की बड़ी खेप आयी है, जिसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम शामिल हैं। ऐसे में विनय के लिए फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने की संभावना नहीं है। लेखक- अर्थव आप्टे अनुवादक- सौम्या तिवारी