इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के लिए रही 4 सकारात्मक बातें

#2 तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारतीय सीमर ने इस सीरीज में तेज और सटीकता के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने सीरीज में संयुक्त रूप से 61 विकेट हासिल किए। अपनी लाइन और लैंथ की मदद से गेंदबाजों ने लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करके रखा। सीरीज में भारत को मिली एकमात्र जीत में तेज गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तेज गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन उत्साहजनक था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम में भारत की जीत में 5 विकेट लिए। वहीं इस सीरीज में इशांत शर्मा 18 विकटों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने भी बल्लेबाजों की खूब परीक्षा ली और क्रीज पर परेशान करके रखा।