इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के लिए रही 4 सकारात्मक बातें

#4 टीम के रूप में अच्छी प्रतिस्पर्धा

भारतीय टीम ने सीरीज में एक टीम के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच के अलावा हर मैच में दोनों टीमों के बीच काफी करीबी लड़ाई देखने को मिली। इस सीरीज में टीम इंडिया की फील्डिंग में सुधार देखा गया है। वहीं इस सीरीज के टेस्ट मैचों में ऐसा भी देखा गया है कि काफी मौकों पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दातों तले ऊंगली चबाने पर भी मजबूर कर दिया था, भले ही उस मैच के आखिर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो। टीम इंडिया इस सीरीज को 4-1 से हार गई लेकिन थोड़ा और सुधार होता तो टीम इंडिया इस सीरीज को 3-2 से जीत सकती थी। लेखक: विशाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी