Indian Team Senior players may Drop WTC Final: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी नहीं थी। इस लचर प्रदर्शन के बाद अब कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहती है तो बीसीसीआई टेस्ट फॉर्मेट में एक नई टीम बना सकती है।
4 सीनियर खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर!
न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसके बाद से खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय खिलाड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं। बता दें कि मेन इन ब्लू को लंबे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अनाम सूत्र ने सुझाव दिया है कि भारत की लगातार तीसरे सीजन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने में विफलता मिलने के बाद, टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए बाहर किया जाना चाहिए।
टीम इंडिया के फाइनल में ना पहुंचने की स्थिति में 4 सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई के बड़े लोगों के बीच अनौपचारिक चर्चा होने की संभावना है, जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि उम्रदराज टीम को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया को WTC के इस साइकल में अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में 4 मुकाबले जीतने होंगे। मेन इन ब्लू के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए ये काम काफी मुश्किल लग रहा है।