मैच फिक्सिंग के कारण 4 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों पर लगा प्रतिबंध

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि पूर्व टेस्ट विकेटकीपर थामी सोलेकिले समेत चार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों पर मैच फिक्स करने के लिए 7 से 12 वर्ष तक का प्रतिबंध लगाया गया है। बोर्ड ने कहा, '2015 में घरेलू टी20 प्रतियोगिता में मैच फिक्स करने और दूसरों को उकसाने के लिए सोलेकिले पर 12 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है।' सोलेकिले के अलावा पुमेलेला माथिक, एथी भलाटी और जीन सिमेस पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुलाम बोदी से पैसे लेने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। गुलाम बोदी पर मैच में फिक्सिंग कराने के लिए 20 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए इस तथ्य को देखते हुए यह खबर बहुत निराशाजनक है कि प्रतिबंधित सभी खिलाड़ी अनुभवी थे। सभी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 मैच के अधिक खेले हैं। सोलेकिले ने जहां 3 टेस्ट के अलावा 160 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, वहीं माथिक, भलाटी और सिमेस ने क्रमशः 77, 129 और 62 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। सोलेकिले ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 38.40 की औसत से 5844 रन बनाए हैं। माथिक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने 178 विकेट लिए हैं। एक और तेज गेंदबाज भलाटी ने 364 विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर सिमेस ने 3329 रन और 68 विकेट लिए हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खौफ पैदा हो गया हैं। यह चार आरोपी पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स हेंसी क्रोनेया, हर्षेल गिब्स और हेनरी विलियम्स की सूची में शामिल हो गए हैं।