#3 दक्षिण अफ़्रीका (1.48)
मैच खेले: 55 जीते: 31 हारे: 21 टाई: 0 कोई नतीजा नहीं: 1 हार-जीत का अनुपात: 1.48 भले ही टीम इंडिया ने इस साल वनडे सीरीज़ में प्रोटियाज़ टीम को 5-1 से हरा दिया था, लेकिन हम कह सकते हैं कि साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद इस टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। हांलाकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम पिछला वर्ल्ड कप जीत नहीं पाई थी और सेमीफ़ाइनल में बाहर हो गई थी। इसके बावजूद इस टीम के खेल में कोई कमी नहीं आई है। साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दक्षिण अफ़्रीकी ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। जिसकी वजह से एबी डिविलियर्स ने अपनी कप्तानी फ़ॉफ़ डुप्लेसी को सौंप दी थी। साल 2015 में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ 3-2 से वनडे सीरीज़ जीती थी। इसके अलावा साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ प्रोटियास टीम को 5-0 से जीत हासिल हुई थी। आज इस टीम के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और मॉर्ने मॉर्कल ने संन्यास ले लिया है और डेल स्टेन लगातार चोट का शिकार रहे हैं। साउथ अफ़्रीकी टीम में एडेन मार्क्रम, जूनियर डाला, लुंगी नगीदी और हेनरिच क्लासें जैसे युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं ऐसे में 2019 के लिए एक मज़बूत टीम तैयार हो गई है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ़्रीकी ने 53 मैच खेले हैं जिसमें 31 मैच में जीत हासिल हुई है। इस हिसाब से इस टीम की हार-जीत का अनुपाल 1.48 है।