#2 भारत (2.05)
मैच खेले: 59 जीते: 39 हारे: 19 टाई: 0 कोई नतीजा नहीं: 1 हार-जीत का अनुपात: 2.05 साल 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के तुरंत बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ गंवाई थी। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। 2015-16 के सीज़न नें भारतीय टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज़ 1-4 से हार गई थी। उस वक़्त टीम इंडिया अच्छे तेज़ गेंदबाज़ की कमी से जूझ रही थी। भुवनेश्वर कुमार चोटिल थे, मोहित शर्मा और उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। जब से जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में एंट्री हुई है जब तब से इस टीम की किस्मत बदल गई। साल 2016-17 में ये चर्चाएं तेज़ हो गईं थीं कि कोहली को सीमित ओवर के खेल के लिए कप्तानी सौंप दी जाए। साल 2017 की शुरुआत में धोनी ने वनडे टीम के कप्तानी कोहली को सौंप कर सबको चौंका दिया था। टीम इंडिया ने पिछले साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2-1 से वनडे सीरीज़ जीती थी। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम ने फ़ाइनल का सफ़र तय किया था, लेकिन फ़ाइनल में इस टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रवीचंद्र अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल को शामिल किया गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 2-1, श्रीलंका को 5-0 और 2-1, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 और दक्षिण अफ़्रीका को 5-1 से हराया है। कुलदीप यादव ने अब तक 20.77 की औसत से 28 विकेट और चहल ने 21.88 की औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं। पिछले वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने 59 मैच खेले हैं और इसमें 39 मैच में जीत हासिल हुई है। इस हिसाब से बार-जीत का प्रतिशत 2.05 है।