#1 इंग्लैंड (2.42)
मैच खेले: 69 जीते: 46 हारे: 19 टाई: 1 कोई नतीजा नहीं: 3 हार-जीत का अनुपात: 2.42 पिछले 20 सालों से ऐसा लग रहा है कि इंग्लिश क्रिकेट टीम परंपरागत खेल को छोड़ कर नए अंदाज़ में क्रिकेट खेल रही है। हांलाकि साल 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम जल्द बाहर हो गई थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसका किसी को अंदाज़ा नहीं था। इंग्लैंड टीम ने आक्रामक रुख़ अपना लिया और एक के बाद एक जीत हासिल करते गए। इंग्लैंड टीम को एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जेसन रॉय और कप्तान इयॉन मॉर्गन काफ़ी ऊंचाइयों पर ले गए हैं। इस टीम का बल्लेबाज़ी क्रम कमाल का है। साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड टीम ने 11 बार वनडे में 350 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। इसके अलावा 3 दफ़ा 400 के स्कोर को पार किया है। हाल में इंग्लैंड ने 481 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। साल 2016 की शुरुआत में इंग्लैंड को प्रोटियास टीम के ख़िलाफ़ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ 1-2 से गंवानी पड़ी। हार से सबक लेते हुए इंग्लिश टीम ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3-2, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 5-0, दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ 2-1 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5-0 और 4-1 से सीरीज़ में जीत हासिल की। हांलाकि इंग्लैंड को अभी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत की तलाश है। 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड को सेमिफ़ाइनल में हार मिली थी। अगला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हो रहा है ऐसे में इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें काफ़ी ज़्यादा हैं। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने क़रीब 69 वनडे मैच खेले हैं जिसमें में जीत और में हार मिली है लेखक- यश मित्तल अनुवादक- शारिक़ुल होदा