श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने इस टीम में काफी बदलाव किये हैं और उसी कारण से चार नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम से लहिरू थिरिमन्ने और मिलिंडा सिरिवर्दने को बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था और उन्हें वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। एंजेलो मैथ्यूज़ की कप्तानी वाली इस टीम में नए गेंदबाजो के तौर पर विश्व फर्नान्डो और असिता फर्नान्डो को शामिल किया गया है। इसके अलावा चाइनामैन स्पिनर लक्षण संदकन को भी टीम में जगह दी गई है। धम्मिका प्रसाद और दुश्मान्था चमीरा की अनुपस्थिति में सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप के ऊपर अतिरिक्त दबाव आ गया है। हालाँकि गेंदबाजी में रंगना हेराथ के रूप में एक दिग्गज मौजूद है और श्रीलंका की पिचों पर उन्हें खेलना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी। दिनेश चंडीमल और कुसल परेरा के तौर पर टीम में दो विकेटकीपर मौजूद हैं, वहीँ दिमुथ करुनारत्ने और कौशल सिल्वा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम में धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा को भी शामिल किया गया है। वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी के लिए होने वाली इस सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई से पल्लेकेले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंका ने आज तक सिर्फ एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है और इस बार वो अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगी।