कोच्चि टस्कर्स केरल- केवल एक आईपीएल सीज़न में लिया हिस्सा
कोच्चि टीम का स्वामित्व रेंडेवस स्पोर्ट्स वर्ल्ड के पास था और उन्होंने कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से ही आईपीएल में पर्दापण किया था। वे दो नई टीमों में से एक थे जिन्हें आईपीएल सीज़न 2011 में आईपीएल में शामिल किया गया। टीम में ब्रेंडन मैकुलम, ब्रैड हॉज, मुथैया मुरलीधरन और स्टीव स्मिथ जैसे कई स्टार खिलाड़ी थे और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने टीम का नेतृत्व किया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैफ लॉसन उनके कोच थे। आईपीएल 2011 में खेले गए 14 मैचों में, उन्होंने 6 जीते और 8 मैचों में हार गए जिससे लीग चरणों के बाद वह 10 टीमों की फ़ेहरिस्त में आठवें स्थान पर रहे। सितंबर 2011 में बीसीसीआई ने कोच्चि फ्रेंचाइजी को समाप्त कर दिया क्योंकि वे कुल फ़्रैंचाइज़ी शुल्क का भुगतान करने में असफल रहे। इस तरह से कोच्चि टस्कर्स केरल आईपीएल इतिहास में केवल एक ही सीज़न खेलने वाली टीम बन कर रह गई।