4 साल के बच्चे अपने खिलौनों से खेलने में लगे हुए होते हैं, वहीं दिल्ली का एक 4 साल का छोटा सा बच्चा क्रिकेटर के रूप में नाम कमा रहा है। आपको ये पढ़कर शायद यकीन नहीं आ रहा होगा, लेकिन ये सच है। 4 साल के शायन जमाल को स्कूल की अंडर-12 टीम में सेलेक्ट किया गया है। जमाल 3 साल के थे, जब वो पहली बार विकेटों के सामने खड़े हुए और 1 साल के बाद ही उनका स्कूल की अंडर-12 टीम में चयन भी हो गया। आने वाले समय में जमाल और ज्यादा सुर्खिया बटोर सकते हैं। शायन जमाल लाजवाब तरीके से कवर ड्राइव खेलते हैं, उनकी डिफेंसिव टैक्नीक भी काफी अच्छी है। जिस उम्र में बच्चे सही से बैट भी नहीं पकड़ पाते, उस उम्र में जमाल स्कूल की टीम की ओऱ से खेलेंगे। जिससे उनके अंदर छिपे टैलेंट के बारे में पता चलता है। दिल्ली के संगल विहार के हमदर्द पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले शायन जमाल ने कहा, "मैं विराट कोहली की तरह एक दिन भारत के लिए खेलना चाहता हूं। मुझे विराट बहुत पसंद हैं और वो अच्छे बैट्समैन हैं। शायन के पिता अरशद जमाल के पूर्व क्लब लेवल के क्रिकेटर रहे हैं और अभी दिल्ली में बिजनेस करते हैं। उनका मुख्य टारगेट अपने बेटे को अच्छे से ट्रेनिंग देना है। अरशद ने कहा, "शायन की क्रिकेट की नॉलेज और क्रिकेट खेलने की चाहत काफी अच्छी है। अगर मैं उसे 1-2 दिन का ब्रेक दे देता हूं तो वो पूछने लगता है कि हम नेट्स में प्रैक्टिस करने क्यों नहीं जा रहे। मेरे दोस्तो और परिवारवालों का मानना है कि मैं उस पर समय बर्बाद कर रहा हूं। लेकिन मेरा मानना है कि भगवान ने उसे टैलेंट दिया है और मैं उस टैलेंट के साथ अन्याय नहीं कर सकता। मुझे यकीन है कि भगवान उसे सही राह दिखाएंगे"। शायन जमाल की क्रिकेट टैक्निक काफी अच्छी है। वो जानते हैं कि बॉल को कब खेलना चाहिए और कब छोड़ना चाहिए। जमाल ने कहा, "मुझे क्रिकेट खेलना पसंद हैं। मैं और ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मुझे फील्डिंग करना भी पसंद है। फोटो सौजन्य: sputniknews.com