फ्रांस क्रिकेट पर नकली मैच रिपोर्ट पेश करने और कई अन्य धोखाधड़ी के लगे गंभीर आरोप, ICC ने शुरू की कार्रवाई

Photo Courtesy: ICC
फ्रांस क्रिकेट में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है

फ्रांस क्रिकेट बोर्ड (France Cricket Board) इस वक्त भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहा है। इस मामले पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जांच भी कर सकती है। फ्रांस की मीडिया ने आईसीसी को एक रिपोर्ट पेश की है, जिसके जवाब में आईसीसी ने कहा कि हम इस रिपोर्ट पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि फ्रांस क्रिकेट ने आईसीसी के सामने काफी बढ़ा-चढ़ाकर दावे दिए हैं।

फ्रांसीसी मीडिया द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में साफतौर पर इस बात का दावा किया गया है कि फ्रांस क्रिकेट बोर्ड गलत तरीकों से मैचों के निर्माण में शामिल रहा है और आईसीसी को भी गलत रिपोर्ट सौंपता आया है।

फ्रांसीसी मीडिया ने रिपोर्ट पेश कर लगाए आरोप

फ्रांस 24 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला क्रिकेट टीम के निर्धारित मैच की बजाय फ्रांस क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष अंडर-19 सेमीफाइनल मैच करवाया, जो बहुत पहले खत्म हो जाना चाहिए था। करीब 3:30 बजे उस मैच के खत्म होने के बाद दोनों टीमें पैकअप करके वापस चली गईं। तीन दिन के बाद फ्रांस क्रिकेट बोर्ड ने मैच करवाए बिना ही अपनी वेबसाइट पर नतीजे छाप दिए।

इसके अलावा इस रिपोर्ट में फ्रांस क्रिकेट और क्लब पर फर्ज़ी स्कोरशीट बनाने के भी आरोप लगाए गए। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर क्लब धोखा देते हैं और महिला क्रिकेट के होने का सिर्फ दिखावा करते हैं। वो लाइसेंस के लिए पैसों का भुगतान करते हैं, और फिर ऑनलाइन नकली स्कोर शीट बनाते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक क्रिकेट क्लब के कोच ने कहा कि उन्होंने नकली मैचों से इंकार कर दिया और इसलिए अब अगर उनकी टीम क्वालीफाई कर भी लेगी तो उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आईसीसी फ्रांस क्रिकेट से बात कर रहा है, लेकिन फ्रांस क्रिकेट ने इस रिपोर्ट को बिल्कुल निराधार और गलत बताया है। फ्रांस क्रिकेट के अध्यक्ष प्रेबू बलाने ने गुरुवार को क्रिकबज को बताया,

"ब्रिटिश मूल के एक पत्रकार द्वारा लगाए गए ये आरोप बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं। ये सिर्फ लोगों का थोड़ा बहुत ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है।"

उन्होंने आगे कहा,

"हाल ही में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है, तो अब अगर आप इसे समझने की कोशिश करें तो पाएंगे कि इससे (क्रिकेट के लिए) अच्छा समय नहीं हो सकता। अब, वो सिर्फ थोड़ा बहुत ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पहले से ही आईसीसी के संपर्क में हैं, और हमारे वकील सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं।"
Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now