कुलदीप यादव ने की भविष्यवाणी , फ्रांस की टीम जीतेगी फीफा विश्व कप

आजकल फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप ने सभी को दीवाना बनाया हुआ है। कोई भी शख्स अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहता। फीफा विश्व कप के विजेता को लेकर भी लोग भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी मैच के विजेता को लेकर अपनी भविष्य़वाणी कर दी है। बीसीसीआई टीवी के लिए केएल राहुल ने कुलदीप यादव का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में राहुल ने कुलदीप से फीफा विश्व कप 2018 के चैंपियन के बारे में पूछा। इस पर कुलदीप यादव ने कहा, 'फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल से पहले तक मैं ब्राजील को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन ब्राजील छठी बार चैंपियन बनने से चूक गई। कुलदीप ने आगे अपना अनुमान लगाते हुए कहा कि अब 15 जुलाई को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल मुकाबला है। मुझे लगता है कि फ्रांस अच्छी टीम है और वही इस खिताब को अपने नाम करेगी। ये कहते हुए कुलदीप काफी आश्वस्त नज़र आ रहे थे। अब देखने वाली बात हैं कि इन दिनों भारतीय टीम के चिराग कुलदीप यादव की ये भविष्यवाणी पॉल ऑक्टोपस की तरह कितनी सटीक बैठती है।

बता दें कि फीफा विश्व कप 2018 का महामुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच पर न सिर्फ फ्रांस और क्रोएशिया बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी। 1998 में आखिरी बार वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस का सामना पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही क्रोएशिया से होगा। फ्रांस की टीम 1998 में खिताब जीत चुकी है जबकि 2006 के वर्ल्ड कप में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

Edited by Staff Editor