वीडियो : बीबीएल में हुई डरावनी घटना, बल्लेबाज के हाथ से बल्ला छूटकर विकेटकीपर को जाकर लगा

क्रिकेट विश्व के सबसे खतरनाक खेलों में से एक हैं और इसका एक प्रमुख कारण है चोट। आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी स्पिनर गेंदबाजी करने आता है तो बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग सजा दी जाती है, तब वह सभी फील्डर खतरे में होते हैं। क्रिकेट क्यों खतरनाक खेल है, इसका नमूना सोमवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के अनुभवी बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने थिसारा परेरा की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। उनसे गेंद की गति को भांपने में गलती हुई और शॉट जमाते समय उनका बल्ले की ग्रिप से हाथ फिसल गया। यह बल्ला हवा में उछलते हुए सीधे विकेटकीपर पीटर नेविल के सिर पर जाकर लगा जो उस समय गेंद पर निगाहें टिकाए हुए थे। 42 वर्षीय हॉज ने दमदार शॉट लगाया, जो बहुत तेज नेविल को जाकर लगा। नेविल को चोटिल देख टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर दौड़ते हुए आए और विकेटकीपर का उपचार किया। बार-बार रीप्ले देखने पर स्पष्ट हुआ कि नेविल की दाई आँख में कट लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जा गया। ख़ुशी की बात यह रही कि नेविल अपने पूरे होश में है और वह मैदान से चलते हुए बाहर गए।

Edited by Staff Editor