दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए आज से सिर्फ दो ही दिन का समय शेष है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य कोच रसेल डोमिंगो के पास इसके नए आवेदन के लिए काफी कम समय बचा है। राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की समय सीमा शुक्रवार तक है। इसका मतलब साफ़ है कि अगर रसेल डोमिंगो इस कार्य के लिए आगे भी दिलचस्पी लेते हैं, तब इसके आवेदन के लिए उनके पास सिर्फ दो ही दिन का समय बाक़ी है। इससे पहले रसेल डोमिंगो ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि उन्होंने नए मुख्य कोच पद के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य कोच रसेल डोमिंगो का करार मौजूदा इंग्लैंड दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा। डोमिनो की निगरानी में टीम की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच पद का कार्यभार संभाला था, जिसके बाद उनके अनुबंध को 3 बार बढ़ाया गया जा चुका है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी कुछ समय में शानदार क्रिकेट का नमूना पेश किया है, लेकिन मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर इस टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में इस टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ग्रुप चरण के मुकाबलों से ही दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। रसेल डोमिंगो के कार्यकाल में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने बहुत सारी सीरीज अपने नाम की हैं, जहां इस टीम ने लगभग हर किसी विपक्षी टीम को उसी की धरती पर पराजित किया है। वहीँ 2016/17 सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 8 ट्रॉफी अपने नाम की हैं। डोमिंगो की निगरानी में दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की आईसीसी विश्व रैंकिंग में भी पहला स्थान काबिज़ किया है।