विराट कोहली दोस्त और एमएस धोनी मेरे मेंटर हैं: युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल नए हो लेकिन अपनी क्षमताओं की वजह से सीमित ओवर टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने एक खेल वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी उन्हें गाइड करते हैं। चहल ने कोहली को एक दोस्त बताया, वहीँ धोनी को एक मेंटोर कहा जिनकी योजनाओं से उन्हें विशेष बल्लेबाजों के खिलाफ सफलता मिली।

बकौल चहल "एक गाइड का होना हमेशा सौभाग्यपूर्ण होता है लेकिन मेरे पास कोहली भाई और माही भाई के रूप में दो मार्गदर्शक हैं। मेरी सफलता के पीछे दोनों हैं। जब कप्तान मुझ पर दोस्त की तरह भरोसा कर प्लान लागू करने की छूट देते हैं, वहीँ धोनी भाई मेंटोर की तरह हैं और मेरे दिमाग में जब भी कुछ आता हैं, तो मैं उनकी ओर देखता हूँ। एक विकेटकीपर होने के नाते उन्हें मालूम होता है कि किसी बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए।" इसके अलावा चहल ने कोहली द्वारा गेंदबाजी में छूट देने के लिए उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि अब मैं पारी में किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकता हूँ, इसके लिए मैं कप्तान का धन्यवाद करता हूँ। टी20 या वन-डे का पहला ओवर हो, मैं इस जाल में जाने को तैयार हूँ और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा। इसके अलावा चहल ने यह भी कहा कि मेरे खुद के विश्वास के अलावा कोहली भाई और माही भाई ने मुझ जैसे युवाओं के लिए काम आसान कर दिया है।

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं। उसी समन्वय को कोहली और चहल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी बनाए रखना चाहते हैं, यही कारण है कि वे इस युवा लेग स्पिनर का समर्थन करते हैं।