क्रिकेटर अक्सर अपने प्रशंसकों से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्न पूछते हैं और फिर उनका जवाब देते हैं। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक ऐसा सत्र आयोजित किया था जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने अपने ऑटोग्राफ के साथ कई फैंस के नाम एक जर्सी पर लिखकर उन्हें खुश कर दिया। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 महिला विश्व कप के खुमार को देखते हुए कुछ फैंस के मन ये सवाल कौंध रहा था कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है। सभी को लग रहा था राशिद इस जवाब में डेनियल व्याट का नाम लेंगे मगर राशिद ने दूसरी महिला क्रिकेटर का नाम लिया।
बता दें कि राशिद खान इन दिनों यूएई में खेली जा रही टी10 लीग में फ्रेंचाइजी मराठा अरेबियंस की ओर से खेल रहे हैं। टीम की बस में होटल पहुंचने के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम के नए फीचर जिसमें आप अपने प्रशंसकों से संवाद स्थापित कर सकते हैं, का इस्तेमाल किया। जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने जवाब में इंग्लैंड की विकेटकीपर सारा टेलर की प्रोफाइल को टैग कर दिया।
सारा टेलर ने भी राशिद के इस जवाब पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। सारा ने सबसे पहले तो राशिद को एक उम्दा खिलाड़ी बताया और साथ ही एक हंसती हुई इमोजी का इस्तेमाल कर कहा कि राशिद के इस जवाब के बाद वह अब खुशी से मर पाएंगी। इस पर राशिद ने भी बेहतरीन सा जवाब दिया। उन्होंने सारा टेलर से कहा 'मरियेगा नहीं।' सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई ये बातचीत अब लोगों को बेहद पसंद आ रही और वायरल हो गई है।
जरा हटके' सेक्शन की तमाम मजेदार खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें