अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली गेंद पर विकेट लेने से चूके टेम्बा बवूमा

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को पहला टेस्ट मैच ख़त्म हुआ। मेहमान अफ्रीका ने इस मैच को जीत के साथ ख़त्म किया तो सीरीज़ को जीत के साथ शुरू। अफ्रीका की इस जीत में कई सारे हीरो रहे पर एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने बल्ले, गेंद और अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं टीम में युवा खिलाड़ी टेम्बा बवूमा की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वार्नर को शानदार रन आउट कर खूब सुर्खिया बटोरी। ऐसा रन आउट जिसकी उम्मीद न शायद वार्नर ने की होगी और न ही खुद बवूमा ने। इस रन आउट के अलावा टेम्बा अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में एक रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए। एक ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक टेस्ट क्रिकेट जगत में मात्र 21 लोगों के नाम ही दर्ज है। वो रिकॉर्ड था टेस्ट मैच में अपनी पहली बॉल पर ली गई विकेट का जिससे बवूमा चूक गए। मैच की चौथी पारी में अफ़्रीकी कप्तान डू प्लेसी ने ख्वाजा और नेविल के बीच चल रही मज़बूत साझेदारी को तोड़ने के लिए पारी का 74वां ओवर बवूमा को सौंपा इस कोशिश में कि शायद ये साझेदारी टूट जाये। हुआ भी कुछ ऐसा ही अपनी पहली ही गेंद पर बवूमा ने 84 रन पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को एलबीडबल्यू कर दिया, गेंद स्किड की और जाकर सीधा पैड पर लगी, पर अफ़सोस अम्पायरों ने नो बॉल चेक किया तो गेंद फ्रंटफुट नो बॉल निकली जिसकी वजह से ख्वाजा तो बच गए और बवूमा टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। बहरहाल देर आये दुरुस्त आये, टी से तुरंत पहले यानी अपनी पांचवी ओवर में बवूमा ने जौश हेज़लवुड को चलता कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली विकेट हासिल की और हेज़लवुड और नेविल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ डाला। इसके बाद जैसे विकटों की झड़ी लग गई और बचे हुए विकेट भी गिर गये। इसी के साथ पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now