टी10 क्रिकेट लीग में चुने गए सभी खिलाड़ियों की पूरी जानकारी

टी10 क्रिकेट लीग के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। 6 फ्रेंचाइजी ने 300 खिलाड़ियों में से अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बोली लगाई। ड्राफ्ट के मौके पर टी20 क्रिकेट लीग के प्रेसिडेंट सलमान इकबाल और चेयरमैन शाजी उल मुल्क भी मौजूद रहे। सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने आइकॉन खिलाड़ियों को पहले ही चुन चुकी थीं। सिर्फ टीम के बाकी खिलाड़ियों का चयन बाकी था, जो कि उन्होंने ड्रॉफ्ट के जरिए पूरी की। इस लीग में 6 टीमें होंगी, और इसका आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक होगा। जैसा कि नाम से ही लग रहा है इस लीग में मैचों का आयोजन 10-10 ओवरों का होगा। हर मैच जीतने पर 2 प्वाइंट दिए जाएंगे, वहीं हारने पर एक भी प्वाइंट नहीं मिलेगा। जो 6 टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं उनमें केरला किंग्स, मराठा अरेबियन्स, पंजाबी लीजेंड्स, कोलंबो लॉयन्स, पखतून्स, और बंगाल टाइगर्स हैं। सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की अगर बात करें तो पखतून्स की तरफ से शाहिद अफरीदी, पंजाबी लीजेंड्स की तरफ से मिस्बाह उल हक, मराठा अरेबियन्स की तरफ से वीरेंदर सहवाग और कुमार संगकारा, कोलंबो लायन्स की तरफ से शोएब मलिक और बंगाल टाइगर्स की तरफ से सरफराज अहमद हैं। ड्रॉफ्ट में सबसे पहले यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफा को केरला किंग्स ने खरीदा। केरला किंग्स ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड को भी खरीदा। इसके अलावा केरला टीम ने शाकिब अल हसन, वहाब रियाज और सोहेल तनवीर जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं कोलंबो लायन्स में सिर्फ श्रीलंका के खिलाड़ी हैं, दिनेश चंडीमल उसके कप्तान हैं। जबकि पंजाबी लीजेंड्स में शोएब मलिक, उमर अकमल और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे प्लेयर हैं। पख्तून के कप्तान शाहिद अफीरीदी हैं और बंगाल टाइगर्स के कप्तान सरफराज अहमद हैं। पूरी टीम इस प्रकार है: बंगाल टाइगर्स की टीम: रमीज शहजाद, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, मोहम्मद नवाज, रोवमेन पावेल, सरफराज अहमद (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, जॉनसन चार्ल्स, सुनील नारेन, रेयान मैक्लेरेन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद नवीद, रुमान रईस, अनवर अली, हसन खान। कोलंबो लॉयन्स: दिनेश चंडीमल (कप्तान) लाहिरु थिरिमाने, दिलशान मुनावीरा, किथुरुवान विथानजे, एंजेलो जयसिंहे, थिसारा परेरा, निपुन करुणानायके, एंजेलो परेरा, शेहान जयसूर्या, अलनकारा असानका, वनिंदु हसरंगा, कसुन मदुसनका, दुश्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, जेफ्री वांद्रसे। पंजाबी लीजेंड्स: शोएब मलिक (कप्तान), उमर अकमल, मिस्बाह-उल-हक, कार्लोस ब्रैथवेट, फहीम अशरफ, अब्दुद रज्जाक, शरीफ असदुल्लाह, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, रंगना हेराथ, आदिल रशीद, दउलत जाडर्न, उसमा मीर, ल्यूक रॉन्ची, गुलाम शब्बीर। केरला किंग्स : इयन मॉर्गन (कप्तान), रेयान टेन डेशकोटे, बाबर हयात, रोहन मुस्तफा, किरोन पोलॉर्ड, शाकिब अल हसन, पाल स्टर्लिंग, निकोलस पूरन, चैडविक वॉल्टन, इमरान हैदर, सोहेल तनवीर, लियम प्लैंकेट, वहाब रियाज, सैमुअल बद्री, रयाद इमरित। पखतून: शाहिद अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, तमीम इकबाल, ड्वेन स्मिथ, अहमद शहजाद, मजीबुल्लाह जॉर्डन, अमजद जावेद, मोहम्मद नबी, लियम डॉसन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, उमर गुल, शाहीन अफरीदी, सकैलन हैदर। मराठा अरेबियन्स: वीरेंदर सहवाग (कप्तान), शैमन अनवर, एलेक्स हेल्स, लिंडल सिमंस, रिली रोसो, रॉस विटले, इमाद वसीम, रिलोफ वान डेर मर्वे, जहूर खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोइन, वेन पर्नेल, कुमार संगकारा, कामरान अकमल।