WPL Auction में बिकने वाली सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को पहले सेट में ही खरीद लिया गया था
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को पहले सेट में ही खरीद लिया गया था

मुंबई में आगज विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ। ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिन्हें ऑक्शन टेबल में बैठी टीमों ने अपने साथ जोड़ा। इस दौरान 87 में से 30 विदेशी खिलाड़ी रहीं, जो अब मार्च के महीने में भारत में होने इस लीग में अपना जलवा दिखाएंगी। ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना रहीं, जो WPL Auction में बिकने वाली पहली खिलाड़ी भी रहीं। उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।

Ad

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर और इंग्लैंड की नताली सीवर संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं और इन दोनों को क्रमशः गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।

ऑक्शन में पांच टीमों में शामिल मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने 18-18 खिलाड़ी नहीं खरीदे। मुंबई ने 17 और यूपी ने 16 खिलाड़ियों को चुना। इन दोनों ही टीमों के पास पर्स में बिलकुल भी पैसा नहीं बचा।

आइये नजर डालते हैं WPL Auction में टीमों के आधार पर बिकने वाली सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट पर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (3.40 करोड़), ऋचा घोष (1.90 करोड़), एलिस पेरी (1.70 करोड़), रेणुका सिंह (1.50 करोड़), सोफी डिवाइन (50 लाख), हीदर नाइट (40 लाख), मेगन शूट (40 लाख), कनिका आहूजा (35 लाख), डेन वैन निकर्क (30 लाख), एरिन बर्न्स (30 लाख), प्रीती बोस (30 लाख), कमाल ज़नज़ाद (25 लाख), आशा शोबना (10 लाख), दिशा कासट (10 लाख), इन्द्राणी रॉय (10 लाख), पूनम खम्मार (10 लाख), सहाना पवार (10 लाख), श्रेयांका पाटिल (10 लाख)।

यूपी वॉरियर्स : दीप्ति शर्मा (2.60 करोड़), सोफी एकलेस्टन (1.80 करोड़), देविका वैद्य (1.40 करोड़), ताहलिया मैक्ग्रा (1.40 करोड़), शबनिम इस्माइल (1 करोड़), ग्रेस हैरिस (75 लाख ), एलिसा हीली (70 लाख), अंजलि सरवानी (55 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), श्वेता सेहरावत (40 लाख), किरण नवगिरे (30 लाख), लॉरेन बेल (30 लाख), लक्ष्मी यादव (10 लाख), पार्श्वि चोपड़ा (10 लाख), एस यशश्री (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख)।

मुंबई इंडियंस : नताली सीवर (3.20 करोड़), पूजा वस्त्राकर (1.90 करोड़), हरमनप्रीत कौर (1.80 करोड़), यास्तिका भाटिया (1.50 करोड़), एमेलिया केर (1 करोड़), अमनजोत कौर (50 लाख), हेली मैथ्यूज (40 लाख), क्लो ट्रायन (30 लाख), हीदर ग्राहम (30 लाख), इसाबेले वोंग (30 लाख), प्रियंका बाला (20 लाख), धारा गुज्जर (10 लाख), हुमैरा क़ाज़ी (10 लाख), जिनतिमानी कलिता (10 लाख), नीलम बिष्ट (10 लाख), साइका इशाक़ (10 लाख), सोनम यादव (10 लाख)।

दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रॉड्रिग्स (2.20 करोड़), शैफाली वर्मा (2 करोड़), मारिजेन कैप (1.50 करोड़), मेग लैनिंग (1.10 करोड़), एलिस कैप्सी (75 लाख), शिखा पांडे (60 लाख), जेस जोनासन (50 लाख), लॉरा हैरिस (45 लाख), राधा यादव (40 लाख), अरुंधति रॉय (30 लाख), मिन्नू मनी (30 लाख), पूनम यादव (30 लाख), स्नेहा दीप्ति (30 लाख), तानिया भाटिया (30 लाख), टी साधु (25 लाख), जसिया अख्तर (20 लाख), अपर्णा मंडल (10 लाख), तारा नोरिस (10 लाख)।

गुजरात जायंट्स : एश्ली गार्डनर (3.20 करोड़), बेथ मूनी (2 करोड़), जॉर्जिया वारेहम (75 लाख), स्नेह राणा (75 लाख), एनाबेल सदरलैंड (70 लाख), डियांड्रा डॉटिन (60 लाख), सोफिया डंकले (60 लाख), सुषमा वर्मा (60 लाख), तनूजा कंवर (50 लाख), हरलीन देओल (40 लाख), अश्वनी कुमारी (35 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख), मानसी जोशी (30 लाख), मोनिका पटेल (30 लाख), एस मेघना (30 लाख), हर्ली गाला (10 लाख), पारुणिका सिसोदिया (10 लाख), शबनम शकील (10 लाख)।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications