टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

England v New Zealand - First LV= Insurance Test Match: Day Four
England v New Zealand - First LV= Insurance Test Match: Day Four

टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों को निश्चित रूप से सफलता मिलती है और वे बड़े स्तर तक भी जाते हैं। इस प्रारूप में तकनीक और धैर्य का मिश्रण कर खेलने वाले खिलाड़ी सफल होते हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट आने से तकनीक में फर्क देखा गया है। इसके अलावा लोकप्रियता में भी कमी दर्ज की गई है।

हालांकि दिग्गज खिलाड़ियों की बैटिंग देखने के लिए फैन्स इस प्रारूप को देखते हैं। बड़े खिलाड़ी जब अच्छी फॉर्म में होते हैं तो फैन्स टेस्ट क्रिकेट की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। इस प्रारूप में दस हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी काफी कम हुए हैं। उनका एक अलग ही रुतबा और नाम है। इन खिलाड़ियों को ऑल टाइम महान में गिना जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के क्रिकेटरों ने टेस्ट प्रारूप में दस हजार रन बनाने का गौरव हासिल किया है।

अब तक टेस्ट क्रिकेट में 14 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिनके बल्ले से 10 हजार रन देखने को मिले हैं। इनमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर आता है। हालांकि और भी कई क्रिकेटर इस लिस्ट में हैं लेकिन उनका नाम तेंदुलकर के नीचे ही आता है। भारत से कुल तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप में 10 हज़ार रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर - 15921 (भारत)

रिकी पोंटिंग - 13378 (ऑस्ट्रेलिया)

जैक्स कैलिस - 13289 (दक्षिण अफ्रीका)

राहुल द्रविड़ - 13288 (भारत)

एलिस्टेयर कुक - 12472 (इंग्लैंड)

कुमार संगकारा - 12400 (श्रीलंका)

ब्रायन लारा - 11953 (वेस्टइंडीज)

शिवनारायण चन्द्रपॉल - 11867 (वेस्टइंडीज)

महेला जयवर्धने - 11814 (श्रीलंका)

एलन बॉर्डर - 11174 (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव वॉ - 10927 (ऑस्ट्रेलिया)

सुनील गावस्कर - 10122 (भारत)

यूनिस खान - 10099 (पाकिस्तान)

जो रूट - 10001* (इंग्लैंड)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now