पूर्व भारतीय ऑल राउंडर अजित अगरकर ने बीसीसीआई चयन समिति के मुखिया पद के लिए आवेदन किया है। खबरों के अनुसार इस पद के लिए काफी आवेदन आए हैं तथा अंतिम तारीख 24 जनवरी तय थी जो जा चुकी है। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद की दौड़ में अजित अगरकर को सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी इसमें हैं लेकिन अजित को आगे बताया गया है।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि अजित अगरकर का आवेदन करना दिलचस्प है और वे दौड़ में सबसे आगे हैं। अजित ने सोच-समझकर ही आवेदन किया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन को चयन समिति अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहे है, तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा।
यह भी पढ़ें: अजित अगरकर ने नेशनल सेलेक्टर पद के लिए किया अप्लाई
हालांकि राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 लोगों ने आवेदन किया है। अगरकर के अनुभव को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना जा सकता है। हालांकि सब चीजें फाइनल होने के बाद ही इस पर चीजें साफ़ होगी लेकिन फ़िलहाल वे इस रेस में सबसे आगे हैं।
बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति अध्यक्ष के आवेदक इस प्रकार हैं:
अजित अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, चेतन चेतन शर्मा, नयन मोंगिया, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, राजेश चौहान, अमय खुरासिया, ज्ञानेंद्र पांडे, प्रीतम गंधे।