अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आईपीएल के 10वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। उसके पहले खिलाड़ियों की नीलामी को और प्रदर्शन को मद्देनज़र रखते हुए टीमों ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है। सभी आठ टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है। किंग्स XI पंजाब के पास नीलामी को लेकर सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं। टीमों ने कुल मिलाकर 140 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इन खिलाड़ियों में केविन पीटरसन, इशांत शर्मा, इरफ़ान पठान और मुरुगन अश्विन प्रमुख हैं। पिछले सीजन में काफी महंगे बिकने वाले पवन नेगी को भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने रिलीज़ कर दिया है। नेगी ने पिछले सीजन में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। पिछले सीजन के फाइनल में खेली सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। आइये नज़र डालते हैं किन खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज़ किया है: #राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स केविन पीटरसन, इरफ़ान पठान, थिसारा परेरा, आरपी सिंह, स्कॉट बोलैंड, मुरुगन अश्विन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, सौरभ तिवारी, एल्बी मोर्कल और जॉर्ज बेली। # गुजरात लायंस डेल स्टेन, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, सरबजीत लाडा, प्रवीन ताम्बे, उमंग शर्मा, अमित मिश्रा और अक्षदीप नाथ। # कोलकाता नाइटराइडर्स मोर्ने मोर्कल, ब्रैड हॉग, जेसन होल्डर, कॉलिन मुनरो, जॉन हेस्टिंग्स, जयदेव उनदकट, आर सतीश, मनन शर्मा, शॉन टेट। # मुंबई इंडियन्स मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन, मर्चेंट डी लैंग, उन्मुक्त चंद, अक्षय वखारे, नाथू सिंह, किशोर प्रमोद कामथ, जेरोम टेलर। # दिल्ली डेयरडेविल्स इमरान ताहिर, पवन नेगी, नाथन कुल्टर-नाइल, जोएल पैरिस, पवन सुयाल, अखिल हेरवादकर, महिपाल लोमरोर। # किंग्स XI पंजाब मिचेल जॉनसन, ऋषि धवन, काइल एबोट और फरहान बेहरदीन। # रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस जॉर्डन, अबू नेचिम, डेविड वीजा, केन रिचर्डसन, विक्रमजीत मलिक, प्रवीण दुबे, अक्षय कर्नेवार, विकास टोकस, परवेज़ रसूल और वरुण आरोन। #सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी, टी सुमन, आदित्य तरे और ओइन मॉर्गन।