शुक्रवार को आईसीसी ने साल 2023 के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाने वाले अवार्ड्स (ICC Awards) के लिए दावेदारों में शामिल खिलाड़ियों का आखिरी सेट भी जारी कर दिया। बीते दिन आईसीसी ने पुरुष वर्ग में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों का खुलासा किया। वहीं, बाद में पुरुष और महिला वर्ग में क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों के नाम भी जारी किये।
पिछले साल की तरह इस बार भी आईसीसी अवार्ड्स में कुल 13 श्रेणियां शामिल होंगी जिसमें आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर भी शमिल हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों का दबदबा रहा लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई भी पुरुष या महिला क्रिकेटर किसी भी श्रेणी में नहीं शामिल है।
आइये नजर डालते हैं सभी श्रेणियों के लिए शामिल दावेदारों की लिस्ट पर:
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी : पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), विराट कोहली (भारत)
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी: चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नताली शीवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: रविचंद्रन अश्विन (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड)
आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: शुभमन गिल (भारत), विराट कोहली (भारत), डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत)
आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), एमेलिया केर (न्यूजीलैंड), नताली शीवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), अल्पेश रमजानी (युगांडा), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), सूर्यकुमार यादव (भारत)
आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: गेराल्ड कोट्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका), यशस्वी जयसवाल (भारत), दिलशान मधुशंका (श्रीलंका), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: मारुफा अख्तर (बांग्लादेश), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), डार्सी कार्टर (स्कॉटलैंड), फिबी लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)