आईपीएल नीलामी 2017: रिलीज किये गये खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2017 की नीलामी में मात्र 2 हफ्ते का समय बचा है। उससे पहले टीमें कौन से खिलाड़ियों को खरीदने का विचार कर रही हैं। उसी पर विचार कर रही हैं। सभी 8 टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रोका है और कुछ को रिलीज कर दिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को अपने सेटअप का हिस्सा बनाएंगी। 20 फरवरी को बंगलौर में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। आईपीएल 2017 रिलीज किये गये खिलाड़ियों की सूची हम आपके लिए लाये हैं, जिसमें सभी रिलीज खिलाड़ियों का ब्यौरा है: दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल 2016 में दिल्ली 6ठे स्थान पर रही थी। पूरे सीजन के लम्बे हिस्से में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा था। जिससे टीम को फायदा हुआ हो। इसके बावजूद भी टीम ने युवा चेहरों को टीम में बनाये रखा है। और जो टीम में फिट नहीं बैठ रहे थे। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पवन नेगी को साढ़े 8 करोड़ में खरीदने वाली दिल्ली ने उन्हें इस सीजन में बाहर बिठा दिया है। इसके अलावा बीते कई वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इमरान ताहिर को भी दिल्ली ने बाहर का रास्ता दिखाया है। रोके गये खिलाड़ी: जीन पॉल डुमिनी, मोहम्मद शमी, क्विंटन डीकाक, करुण नायर, सैम बिलिंग्स, शाहबाज़ नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, ज़हीर खान, संजू सैमसन, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, ऋषभ पन्त, सीवी मिलिंद, खालीद अहमद, प्रत्युष सिंह बाहर किये गये खिलाड़ी: इमरान ताहिर, नाथन कल्टर-नील, जोएल पेरिस, पवन नेगी, पवन सुयाल, अखिल हेरवाडकर, महिपाल लोमर खर्च हुआ पैसा: INR 44.50 करोड़ अभी बचा है: INR 21.50 करोड़ गुजरात लायंस आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस ग्रुप स्टेज तक शीर्ष टीमों में शुमार थी। इसी क्रम में टीम पहला ख़िताब अपने नाम करने के लिए कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है और कई को बरकरार रखा है। टीम ने चोटिल डेल स्टेन को बाहर किया है, जो सीमित ओवर में दक्षिण अफ़्रीकी टीम से भी बाहर चल रहे हैं। लेकिन वास्तव में टीम को कुछ क्वालिटी भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है। इस लिए टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। रोके गये खिलाड़ी: सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फाकनर, ब्रेंडम मैकुलम, अरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी,प्रवीण कुमार, एंड्रू टाई, इशान किशन, प्रदीप सांगवान, शिविल कौशिक, शादाब जकाती और जयदेव शाह रिलीज किये गये खिलाड़ी: डेल स्टेन, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, सरबजीत लड्डा, प्रवीन तांबे, उमंग शर्मा, अमित मिश्रा, आकशदीप नाथ खर्च हुआ पैसा: INR 51.65 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 14.35 करोड़ किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछली बार 14 मैचों में से मात्र 4 मुकाबले जीते थे। टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बेहतरीन संतुलन है। इसी वजह से ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं किये गये हैं। टीम के पास क्वालिटी सलामी बल्लेबाज़, आलराउंडर और गेंदबाज़ हैं। बस जरूरत है तो उन्हें क्लिक करने की। टीम को जरूरत है तो एक बेहतरीन स्पिनर और विदेशी तेज गेंदबाज़ की। जो वह इस नीलामी में तलाशने की कोशिश करेंगे। रोके गये खिलाड़ी: डेविड मिलर, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मन, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, शान मार्श, वृद्धिमान साहा, निखिल नायक, मोहित शर्मा, मार्क्स स्टोयनिस, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला रिलीज किये गये खिलाड़ी: मिचेल जॉनसन, ऋषि धवन, काइल ऐबाट, फरहान बहरादीन खर्च हुआ पैसा: INR 42.65 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 23.35 करोड़ कोलकाता नाईट राइडर यद्यपि आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम आईपीएल 2017 कुछ बदलाव करने जा रही है। इसी वजह से टीम ने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। कई तेज गेंदबाजों को भी टीम ने बाहर किया है। सिर्फ अंकित राजपूत और उमेश यादव ही टीम में हैं। आंद्रे रसेल पर एक साल का बैन लगा है जिसकी वजह से केकेआर को बड़ा धक्का लगा है। यद्यपि रसेल एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। जो टीम को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के दौरान काफी मदद करते रहे हैं। इस वजह से केकेआर के पास डेथ ओवर में गेंदबाज़ की कमी खलेगी। नाल्मी में इन सभी बातों का ध्यान 20 फरवरी को केकेआर रखेगी। रोके गये खिलाड़ी: गौतम गंभीर, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, आंद्रे रसेल, मनीष पाण्डेय, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शकीब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत रिलीज किये गये खिलाड़ी: मोर्ने मोर्कल, ब्रेड हॉग, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, जॉन हेस्टिंग्स, जयदेव उनादकट, राजगोपाल सतीश, मनन शर्मा, शान टैट खर्च हुआ पैसा: INR 46.25 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 19.75 करोड़ मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस आईपीएल की ऐसी टीम ने जिसने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। इसके बावजूद आईपीएल में खेलने वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। मार्टिन गुप्टिल और कोरी एंडरसन को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। आईपीएल की नीलामी में मुंबई के पास सबसे कम पैसा होगा, इस वजह से उन्हें खिलाड़ी खरीदते वक्त इस बात का काफी ध्यान देना है। रोके गये खिलाड़ी: रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अम्बाती रायडू, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, विनय कुमार, मिचेल मैकलेंगन, जे सूचित, सिद्देश लड, जोस बटलर, नितीश राणा, टीम साउथी, जितेश शर्मा, क्रुनल पांड्या और दीपक पुनिया रिलीज किये गये खिलाड़ी: मार्टिन गुप्टिल, कोरी एंडरसन, मर्चेंट डे लांगे, उन्मुक्त चंद, अक्षय वखरे, नाथू सिंह, किशोर प्रमोद, जेरोम टेलर खर्च हुआ पैसा: INR 54.445 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 11.550 करोड़ राइजिंग पुणे सुपरजायंटस पिछले आईपीएल में पुणे की टीम नीचे से दुसरे नम्बर पर आई थी। इसी वजह से टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। केविन पीटरसन को बाहर करना हैरानी भरा रहा है। लेकिन केविन ने खुद अपना नाम वापस ले लिया है। मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम के बावजूद एमएस धोनी की टीम को आलराउंडर की कमी खलती रही है। इसी खोज को पूरा करने के लिए उनकी टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रोके गये खिलाड़ी: एमएस धोनी, अजिंक्य रहाने, आर अश्विन, स्टीव स्मिथ, फाफ डुप्लेसिस, मिचेल मार्श, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, इश्वर पाण्डेय, एडम जम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर और उस्मान ख्वाजा रिलीज किये खिलाड़ी: केविन पीटरसन, इशांत शर्मा, इरफ़ान पठान, तिसारा परेरा, आरपी सिंह, स्कॉट बोलैंड, मुरुगन अश्विन, पीटर हैंड्सकाम्ब, सौरभ तिवारी, एल्बी मोर्कल, जार्ज बेली खर्च हुआ पैसा: INR 46.90 करोड़ बचा पैसा: INR 19.10 करोड़ रॉयल चैलेंजर बंगलौर आरसीबी ने भी बहुत कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ज्यदातर खिलाड़ियों को टीम ने बरकरार रखा है। टीम ने उन्हें ही बाहर किया है जो फिट नहीं बैठ रहे थे। क्रिस जार्डन में विकेट लेने की क्षमता है लेकिन वह ज्यादा रन लुटा देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। डेविड वीज, केन रिचर्डसन और वरुण अरोन को भी टीम ने बाहर कर दिया है। इस साल मिचेल स्टार्क टीम में खेलेंगे जिससे टीम की गेंदबाज़ी काफी मजबूत होगी। रोके गये खिलाड़ी: विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, हर्शल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलन, सरफराज खान, श्रीनाथ अरविन्द, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, इक़बाल अब्दुला, केएल राहुल, आवेश खान, तबरेज शम्सी। रिलीज खिलाड़ी: क्रिस जार्डन, अबू नीचम, डेविड वीज, केन रिचर्डसन, वी मलिक, पी दुबे, अक्षय कर्नेवर, विकास टोकस, परवेज रसूल, वरुण आरोन। खर्च हुआ पैसा: INR 53.17 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 12.82 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वार्नर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी तो वहीं बाएं हाथ के आशीष नेहरा और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंदबाज़ी के बदौलत हैदराबाद ने अपने नाम पहला आईपीएल खिताब दर्ज करवाया था। इसीलिए टीम ने बहुत कम खिलाड़ियों बाहर किया है। युवराज सिंह जिन्होंने पिछली बार आधे सीजन के बीत जाने के बाद एसआरएच के लिए खेला था। उन्हें फ्रैंचाइज़ी ने इस सीजन में भी बरकरार रखा है। वह टीम की बल्लेबाज़ी को गहराई तो देते ही हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से प्रभाव छोड़ते हैं। टीम ने कर्ण शर्मा को बाहर कर दिया है क्योंकि वह अपना प्रभाव पिछले सीजन में छोड़ने में नाकामयाब रहे थे। टीम के पास 20 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं। रोके गये खिलाड़ी: शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, मोइजेज हेनरिक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, केन विलियम्सन, सिद्दार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, बरिंदर सरन, अभिमन्यु मिथुन, विजय शंकर रिलीज किये गये खिलाड़ी: ट्रेंट बौल्ट, कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी, इयोन मॉर्गन टी सुमन, आदित्य तारे खर्च हुआ पैसा: INR 45.10 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 20.90 करोड़

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications