किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछली बार 14 मैचों में से मात्र 4 मुकाबले जीते थे। टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बेहतरीन संतुलन है। इसी वजह से ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं किये गये हैं। टीम के पास क्वालिटी सलामी बल्लेबाज़, आलराउंडर और गेंदबाज़ हैं। बस जरूरत है तो उन्हें क्लिक करने की। टीम को जरूरत है तो एक बेहतरीन स्पिनर और विदेशी तेज गेंदबाज़ की। जो वह इस नीलामी में तलाशने की कोशिश करेंगे। रोके गये खिलाड़ी: डेविड मिलर, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मन, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, शान मार्श, वृद्धिमान साहा, निखिल नायक, मोहित शर्मा, मार्क्स स्टोयनिस, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला रिलीज किये गये खिलाड़ी: मिचेल जॉनसन, ऋषि धवन, काइल ऐबाट, फरहान बहरादीन खर्च हुआ पैसा: INR 42.65 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 23.35 करोड़