यद्यपि आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम आईपीएल 2017 कुछ बदलाव करने जा रही है। इसी वजह से टीम ने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। कई तेज गेंदबाजों को भी टीम ने बाहर किया है। सिर्फ अंकित राजपूत और उमेश यादव ही टीम में हैं। आंद्रे रसेल पर एक साल का बैन लगा है जिसकी वजह से केकेआर को बड़ा धक्का लगा है। यद्यपि रसेल एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। जो टीम को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के दौरान काफी मदद करते रहे हैं। इस वजह से केकेआर के पास डेथ ओवर में गेंदबाज़ की कमी खलेगी। नाल्मी में इन सभी बातों का ध्यान 20 फरवरी को केकेआर रखेगी। रोके गये खिलाड़ी: गौतम गंभीर, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, आंद्रे रसेल, मनीष पाण्डेय, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शकीब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत रिलीज किये गये खिलाड़ी: मोर्ने मोर्कल, ब्रेड हॉग, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, जॉन हेस्टिंग्स, जयदेव उनादकट, राजगोपाल सतीश, मनन शर्मा, शान टैट खर्च हुआ पैसा: INR 46.25 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 19.75 करोड़