मुंबई इंडियंस आईपीएल की ऐसी टीम ने जिसने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। इसके बावजूद आईपीएल में खेलने वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। मार्टिन गुप्टिल और कोरी एंडरसन को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। आईपीएल की नीलामी में मुंबई के पास सबसे कम पैसा होगा, इस वजह से उन्हें खिलाड़ी खरीदते वक्त इस बात का काफी ध्यान देना है। रोके गये खिलाड़ी: रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अम्बाती रायडू, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, विनय कुमार, मिचेल मैकलेंगन, जे सूचित, सिद्देश लड, जोस बटलर, नितीश राणा, टीम साउथी, जितेश शर्मा, क्रुनल पांड्या और दीपक पुनिया रिलीज किये गये खिलाड़ी: मार्टिन गुप्टिल, कोरी एंडरसन, मर्चेंट डे लांगे, उन्मुक्त चंद, अक्षय वखरे, नाथू सिंह, किशोर प्रमोद, जेरोम टेलर खर्च हुआ पैसा: INR 54.445 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 11.550 करोड़