आरसीबी ने भी बहुत कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ज्यदातर खिलाड़ियों को टीम ने बरकरार रखा है। टीम ने उन्हें ही बाहर किया है जो फिट नहीं बैठ रहे थे। क्रिस जार्डन में विकेट लेने की क्षमता है लेकिन वह ज्यादा रन लुटा देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। डेविड वीज, केन रिचर्डसन और वरुण अरोन को भी टीम ने बाहर कर दिया है। इस साल मिचेल स्टार्क टीम में खेलेंगे जिससे टीम की गेंदबाज़ी काफी मजबूत होगी। रोके गये खिलाड़ी: विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, मिचेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, हर्शल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलन, सरफराज खान, श्रीनाथ अरविन्द, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, इक़बाल अब्दुला, केएल राहुल, आवेश खान, तबरेज शम्सी। रिलीज खिलाड़ी: क्रिस जार्डन, अबू नीचम, डेविड वीज, केन रिचर्डसन, वी मलिक, पी दुबे, अक्षय कर्नेवर, विकास टोकस, परवेज रसूल, वरुण आरोन। खर्च हुआ पैसा: INR 53.17 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 12.82 करोड़