डेविड वार्नर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी तो वहीं बाएं हाथ के आशीष नेहरा और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंदबाज़ी के बदौलत हैदराबाद ने अपने नाम पहला आईपीएल खिताब दर्ज करवाया था। इसीलिए टीम ने बहुत कम खिलाड़ियों बाहर किया है। युवराज सिंह जिन्होंने पिछली बार आधे सीजन के बीत जाने के बाद एसआरएच के लिए खेला था। उन्हें फ्रैंचाइज़ी ने इस सीजन में भी बरकरार रखा है। वह टीम की बल्लेबाज़ी को गहराई तो देते ही हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से प्रभाव छोड़ते हैं। टीम ने कर्ण शर्मा को बाहर कर दिया है क्योंकि वह अपना प्रभाव पिछले सीजन में छोड़ने में नाकामयाब रहे थे। टीम के पास 20 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं। रोके गये खिलाड़ी: शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, मोइजेज हेनरिक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, केन विलियम्सन, सिद्दार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, बरिंदर सरन, अभिमन्यु मिथुन, विजय शंकर रिलीज किये गये खिलाड़ी: ट्रेंट बौल्ट, कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी, इयोन मॉर्गन टी सुमन, आदित्य तारे खर्च हुआ पैसा: INR 45.10 करोड़ पर्स में बचा पैसा: INR 20.90 करोड़