भारतीय टीम के व्यस्त घरेलू सत्र की आखिरी भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर श्रीलंका के भारत दौरे के सभी मैचों की घोषणा नहीं की लेकिन एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट ने इस दौरे के सभी मैचों की लिस्ट जारी कर इन मैचों के आयोजन की तिथि और स्थानों के बारे में जानकारी दी है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे, जिसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। इस मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर से होगा और उसके बाद बाकी के दो टेस्ट नागपुर और दिल्ली में खेले जायेंगे। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 10 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज़ धर्मशाला में होगा। दूसरा वनडे मोहाली में और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम होगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 20 दिसंबर से कटक के मैदान से होगी और दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में और सीरीज के साथ दौरे का आखिरी मैच 24 दिसंबर को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहाँ विराट कोहली की अगुआई में टीम ने सभी वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों (9) में जीत हासिल की और श्रीलंका दौरे को भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दौरा बना दिया था। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दौरे का कार्यक्रम : पहला टेस्ट : 16-20 नवंबर, कोलकाता दूसरा टेस्ट : 24-28 नवंबर, नागपुर तीसरा टेस्ट : 2-6 दिसंबर, दिल्ली पहला एकदिवसीय :10 दिसंबर, धर्मशाला दूसरा एकदिवसीय : 13 दिसंबर, मोहाली तीसरा एकदिवसीय : 17 दिसंबर, विशाखापट्टनम पहला टी20 : 20 दिसंबर, कटक दूसरा टी20 : 22 दिसंबर, इंदौर तीसरा टी20 : 24 दिसंबर, मुंबई.