IPL 2023 में इस बार भी फैंस को ढेर सारा रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा। सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। इस बार भी कुल 74 मैच देखने को मिलेंगे लेकिन अभी सिर्फ लीग चरण में होने वाले मैचों का ही शेड्यूल आया है। इस बार सभी टीमों को अपने सात मुकाबले घरेलू मैदानों पर भी खेलने का मौका मिलेगा और इस बात से सभी घरेलू फैंस काफी खुश हैं। कुछ ऐसा ही आलम चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस का भी है, जो कई सालों बाद अपनी टीम को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलते देखेंगे और उन्हें अपने आइडल एमएस धोनी को भी देखने का मौका मिलेगा।इस बार भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप बी में है, जहाँ उसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद भी है। टीम अपने सात मुकाबले चेपॉक में और सात मुकाबले घर के बाहर खेलेगी।सीजन का पहला ही मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जायेगा। टीम अपने घर पर 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। एमएस धोनी की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।आइये नजर डालते हैं IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूरे शेड्यूल परपहला मुकाबला : 31 मार्च, बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 3 अप्रैल, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 8 अप्रैल, बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई (शाम 7:30 बजे)चौथा मुकाबला : 12 अप्रैल, बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 17 अप्रैल, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे)छठा मुकाबला : 21 अप्रैल, बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)सातवां मुकाबला : 23 अप्रैल, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स , कोलकाता (शाम 7:30 बजे)आठवां मुकाबला : 27 अप्रैल, बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर (शाम 7:30 बजे)नौवां मुकाबला : 30 अप्रैल, बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई (दोपहर 3:30 बजे)दसवां मुकाबला : 4 मई, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ (दोपहर 3:30 बजे)11वां मुकाबला : 6 मई, बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई (दोपहर 3:30 बजे)12वां मुकाबला : 10 मई, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)13वां मुकाबला : 14 मई, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 20 मई, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली (दोपहर 3:30 बजे) View this post on Instagram Instagram Post