भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हुआ

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया जुलाई से सितंबर 2017 के बीच होने वाले श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वन-डे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। दोनों टीमों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन दौरे के मुताबिक भारतीय टीम 26 जुलाई को कैंडी में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व 21 और 22 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलने गई हुई है। इसके बाद वो श्रीलंका का दौरा करेगी। बता दें कि 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों ही क्वालिफिकेशन को लेकर चिंतित हैं। क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों को मजबूत भारत से भिड़ना है। भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है : अभ्यास मैच - 21 और 22 जुलाई, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा खेल।


टेस्ट सीरीज :

पहला टेस्ट - 26-30 जुलाई, कैंडी, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा खेल। दूसरा टेस्ट - 4-8 अगस्त, गॉल, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा खेल। तीसरा टेस्ट - 12-16 अगस्त, कोलंबो, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा खेल।


वन-डे सीरीज :

पहला वन-डे - 20 अगस्त, कोलंबो, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा खेल। दूसरा वन-डे - 24 अगस्त, दंबुला, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा खेल। तीसरा वन-डे - 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा खेल। चौथा वन-डे - 30 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा खेल। पांचवां वन-डे - 3 सितंबर, कोलंबो, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा खेल।


टी20 अंतर्राष्ट्रीय

- 6 सितंबर, कोलंबो, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा खेल।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now