वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने स्वाभाविक खेल की प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। उनके यहां ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो मौज मस्ती करने वाला न हो। ऐसे में पोलार्ड अपवाद नहीं हैं। जब उनका और उनके हमवतन क्रिस गेल के बीच दोस्ताना बहस हुई थी। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें अपना मुंह बंद करने को कहा था। तब पोलार्ड ने एक अजीबो-गरीब कारनामा किया था। वह डगआउट गये और एक टेप से अपना मुंह बंद कर लिया। इस तरीके ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। खासकर कमेंटेटरों ने भी इस पर खूब मौज ली।
Edited by Staff Editor