ये अबतक सबसे फनी रनआउट है। जो कोई नहीं होना चाहेगा। जेम्स फाकनर की गेंद इस लेगस्पिनर के बल्ले पर सही से आई नहीं और गेंद विकेटकीपर संजू सेमसन के दस्ताने में चली गयी। जिसके बाद अमित मिश्रा बाइ का रन लेने दौड़ पड़े, लेकिन नानस्ट्राइक के बल्लेबाज़ ने ध्यान ही नहीं दिया। सेमसन ने थ्रो तो मारा लेकिन वह स्टम्प पर लगा नहीं। मिश्रा बच गये। लेकिन गेंद फाकनर के हाथ में आ गयी। जिसे उन्होंने दोबारा स्टंप्स की तरफ फेंका। लेकिन संजू की तरह वह भी चूक गये। उसके बाद मिश्रा फिर दौड़े लेकिन इस बार संजू का थ्रो स्टम्प्स में जा लगा और मिश्रा रनआउट हो गये। इस दौरान कमेंटेटर भी हैरान रह गये। मिश्रा अपने साथी खिलाड़ी की तरफ देखते रह गये। ये मैदान का सबसे फनी क्षण माना गया। लेखक-उमीद डे, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor